महिंद्रा XUV 3XO की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कराएं बुक
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 का फेसलिफ्टेड मॉडल XUV 3XO को पिछले महीने भारत में लाॅन्च किया गया था। कार निर्माता ने अब इस SUV के लिए आज (15 मई) से बुकिंग शुरू कर दी है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन और डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी। बता दें, XUV 3XO को भारी डिजाइन अपडेट और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया था।
पुराने मॉडल से पूरी तरह बदल गया बाहरी लुक
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा XUV 3XO में शार्प LED हेडलाइट्स के साथ C-आकार के LED DRLs, ग्रिल में पियानो-ब्लैक एप्लिक और आक्रामक बंपर के साथ मौजूदा मॉडल से अलग लुक नजर आता है। अन्य बदलावों देखें तो नए ड्यूल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स से यह आकर्षक नजर आती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो AC, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है।
SUV की इतनी है कीमत
XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (111hp), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन (130hp) का विकल्प दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी 17.96 किमी/लीटर से 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। SUV की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट से है।