महिंद्रा XUV 3XO की 50,000 के करीब पहुंची बुकिंग, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV 3XO ने एक सप्ताह के भीतर लगभग 50,000 बुकिंग हासिल कर ली है। इसकी डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी।
डीलर सूत्रों के अनुसार शुरुआत में 4 वेरिएंट- AX5, AX5 L, MX3 और MX3 प्रो ही ग्राहकों को डिलीवर किए जाएंगे, जो शोरूम में पहुंच चुके हैं।
एंट्री-लेवल MX1, MX2 और MX2 प्रो की डिलीवरी जून के अंत तक होगी, जबकि AX7 और AX7 L वेरिएंट के लिए जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है।
फीचर
पैनोरमिक सनरूफ से लैस है यह SUV
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा XUV 3XO में शार्प LED हेडलाइट्स के साथ C-आकार के LED DRLs, ग्रिल में पियानो-ब्लैक एप्लिक और आक्रामक बंपर के साथ मौजूदा मॉडल से अलग लुक नजर आता है।
इसके अलावा गाड़ी नए ड्यूल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स के साथ आकर्षक नजर आती है।
साथ ही लेटेस्ट कार पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो AC, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है।
कीमत
XUV 3XO की शुरुआत कीमत: 7.49 लाख रुपये
XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (111hp), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन (130hp) का विकल्प दिया है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जो 17.96 किमी/लीटर से 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देगी।
इस SUV की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट से है।