महिंद्रा कमर्शियल वाहन और कार व्यवसाय को नहीं करेगी अलग, कंपनी प्रमुख ने कही यह बात
महिंद्रा एंड महिंद्रा के साफ कर दिया है कि उसकी अपने कमर्शियल वाहनों और कारों के कारोबार को अलग-अलग करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इसकी बजाय कंपनी दाेनों के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की दिशा में काम करेगी। यह जानकारी महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और CEO अनीश शाह ने दी है। उन्होंने कहा है कि कंपनी की पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स द्वारा घोषित डिमर्जर की तरह कोई योजना नहीं है।
कंपनी दोनों व्यवसायों के बीच बनाएगी तालमेल
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया था कि वह अपने वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों के कारोबार को अलग करने की योजना बना रही है। महिंद्रा के CEO अनीश शाह ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने ऑटो और कृषि उपकरण व्यवसायों के बीच तालमेल का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा, "यह ऐसी चीज नहीं है, जिस पर हम अभी विचार कर रहे हैं। हमारे लिए अपने सभी व्यवसायों में वैल्यू बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।"
दिसंबर तिमाही में बढ़ी वाहनों की बिक्री
अनीश शाह ने कहा, "हमारा दृष्टिकोण यह है कि क्या हम व्यवसायों को अलग-अलग करने की तुलना में व्यवसायों में तालमेल का लाभ उठाकर शेयरधारकों के लिए कहीं अधिक वैल्यू बना सकते हैं।" दिसंबर तिमाही की आय जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने इस दौरान 2.11 लाख वाहन बेचे हैं। इस दौरान अब तक की सबसे ज्यादा 1.19 लाख SUVs बिकी हैं। साथ ही कंपनी ने ट्रैक्टर बाजार में 41.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है।