LOADING...
महिंद्रा चाकन प्लांट में बनाएगी नया प्लेटफॉर्म, सालाना बनेंगी 1.2 लाख गाड़ियां 
महिंद्रा चाकन प्लांट में सालाना 1.2 लाख की क्षमता वाला नया प्लेटफॉर्म बनाएगी

महिंद्रा चाकन प्लांट में बनाएगी नया प्लेटफॉर्म, सालाना बनेंगी 1.2 लाख गाड़ियां 

May 05, 2025
03:19 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में सालाना 1.2 लाख की क्षमता वाले नए प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 में महिंद्रा XUV3XO और थार रॉक्स की क्षमता 3,000 बढ़ा दी गई है। इस बारे में और जानकारी 15 अगस्त को सामने आएगी। कंपनी वित्त वर्ष 2028 और उसके बाद SUV के लिए एक नया ग्रीनफील्ड प्लांट लगाने की योजना भी बना रही है।

लाभ 

कंपनी ने चौथी तिमाही में की इतनी कमाई

महिंद्रा ने चौथी तिमाही में उम्मीद से कम लाभ दर्ज किया, जो एकमुश्त शुल्क और इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज को पेश करने के लिए उच्च उत्पादन लागत के कारण कम हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में उसका लाभ 22 फीसदी बढ़कर 24.37 अरब रुपये हो गया, लेकिन 25.23 अरब रुपये की उम्मीद से कम रहा। महिंद्रा राजस्व के हिसाब से भारत की शीर्ष SUV निर्माता है और तिमाही के दौरान बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई।

बिक्री 

इस कारण बिक्री में हुई बढ़ोतरी 

वाहन निर्माता को SUV बिक्री में वृद्धि XUV3XO और लोकप्रिय महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल को मिली जबरदस्त बुकिंग के कारण हुई है। महिंद्रा देश में ट्रैक्टरों की बिक्री में भी सबसे आगे है, तिमाही के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री में 23 फीसदी की वृद्धि हुई है। हाल के महीनों में कृषि आय में वृद्धि ने ट्रैक्टर की बिक्री को बढ़ावा दिया है। इस दौरान ट्रैक्टर व्यवसाय के अंतरराष्ट्रीय संचालन से संबंधित 6.45 अरब रुपये का एकमुश्त शुल्क दिया है।