Page Loader
महिंद्रा ने किया अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 का स्पीड टेस्ट, 2022 में होगी उपलब्ध
महिंद्रा eKUV100

महिंद्रा ने किया अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 का स्पीड टेस्ट, 2022 में होगी उपलब्ध

लेखन अभिषेक
Jul 17, 2021
02:15 pm

क्या है खबर?

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा eKUV100 नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का एक प्रोडक्शन रेडी मॉडल टेस्टिंग और डिजाइन फीचर को दिखाने के लिए तैयार किया है। महिंद्रा eKUV100 को साल 2020 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसे फ्यूल पावर्ड कार KUV100 NXT मॉडल पर तैयार किया गया है। आइए जानते हैं महिंद्रा eKUV100 के फीचर्स के बारे में।

एक्सटीरियर

आकर्षक डिजाइनर मॉडल

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार eKUV100 के एक्सटीरियर को महिंद्रा KUV100 NXT मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है। इस कार की बॉडी को क्लोस्ड ग्रिल, चौड़े ब्लैक ऑउट एयर डैम, हाइलोजन हेडलाइट, LED DRLs, रैप अराउंड टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर के जरिए डिजाइनर लुक दिया गया है। इसके अलावा इस कार के किनारों पर ब्लैक-ऑउट-बी-पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, स्क्वॉयर ऑफ ब्लैक व्हील आर्क और डिजाइनर एलॉय व्हील पहिए उपलब्ध कराए गए हैं।

जानकारी

इलेक्ट्रिक इंजन से मिलेगी 147 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज

महिंद्रा eKUV100 में 54 हॉर्सपावर की मोटर है जो 120Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इस मोटर को लिक्विड कूल्ड बैटरी से जोड़ा गया है, जो मात्र एक घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसकी ड्राइविंग रेंज 147 किलोमीटर है।

इंटीरियर

कई सुविधाओं से लैस आरामदायक इंटीरियर

महिंद्रा eKUV100 में बड़ी जगह वाला केबिन दिया गया है, जिसमें अडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस इंट्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस कार में चार स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूसेंस ऐप को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट पैनल की सुविधा दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में दो एयरबैग्स, इंजन इमोबिलाइजर, फॉलो मी होम के फीचरयुक्त हेडलैंप और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार

फिलहाल महिंद्रा eKUV100 के लॉन्च होने और इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। पर इसके 2022 में लगभग 10 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।