शतरंज खिलाड़ी प्रागननंदा के माता-पिता को XUV400 देकर सम्मानित करेगी महिंद्रा
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की ओर से आयोजित शतरंज विश्व कप में उपविजेता रहे 18 वर्षीय रमेशबाबू प्रागननंदा के माता-पिता को महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV देकर सम्मानित करेगी। कंपनी प्रमुख आनंद महिंद्रा ने प्रगाननंदा के माता-पिता को XUV400 उपहार में देने का प्रस्ताव रखा। इस पर कंपनी के CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा कि उन्हें जल्द ही XUV400 का एक विशेष वर्जन प्राप्त होगा। बता दें, प्रागननंदा फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी हैं।
लोगाें ने किया था थार देने का आग्रह
सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने शतरंज के क्षेत्र में उभरते सितारे प्रागननंदा की प्रशंसा की है। इस युवा खिलाड़ी ने फाइनल में दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन का सामना किया और इससे पहले नंबर 2 और 3 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराया। इसके बाद कई लोगों से महिंद्रा को प्रागननंदा को एक नई महिंद्रा थार पुरस्कार में देने का अनुरोध किया। इस पर आनंद महिंद्रा ने थार की जगह महिंद्रा XUV400 देने का वादा किया है।