टेस्टिंग के दौरान नजर आई महिंद्रा TUV300 प्लस फेसलिफ्ट, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई TUV 300 प्लस फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, खबरों के अनुसार इसे फरवरी में भारत में उतारा जा सकता है। अभी हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जितनी यह बाहर से देखने में शानदार लगती है, उतना ही इसका केबिन भी आकर्षक है। इसके फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कई लाइटिंग फीचर्स है उपलब्ध
इस SUV में सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। महिंद्रा की नई TUV300 प्लस में ट्यूबलेस टायर्स भी लगे हुए हैं। यह कार पावर विंडोज के साथ लॉन्च होगी। इसके साथ ही TUV300 प्लस SUV में एडजस्टेबल हेडलाइट्स, हैलोजन हेडलैम्प्स, नए फोगलैम्प्स और रैप अराउंड टेललाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा भी दी गई है, जो इसे अधिक आकर्षक बनाती है।
केबिन में दी गई नौ सीटें
TUV300 प्लस कार के केबिन में नौ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई हैं। इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। केबिन की बात करें तो 2021 महिंद्रा TUV300 प्लस में नौ लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही इसमें पावर विंडो, नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
TUV300 प्लस फेसलिफ्ट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 280nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा की नई TUV300 प्लस कार का इंजन छह स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस होगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि सुविधाएं दी गई हैं।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की तरह अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक इसे भारतीय बाजार में कंपनी लगभग 12 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।