2025 तक दो नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी महिंद्रा, किया बड़ा निवेश
भारत की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा 2025-26 तक दो इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जिनका कोडनेम बॉर्न EV1 और बॉर्न EV2 रखा गया है। ये दोनों ही SUV एक नए EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये दोनों SUV महिंद्रा के उन नौ नए मॉडल्स में से हैं जिन्हे 2026 तक लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले महिंद्रा e2O इलेक्ट्रिक हैचबैक, e-वेरिटो सेडान, eKUV100 और eXUV300 जैसे मॉडल्स को लॉन्च कर चुकी हैं ।
2025 तक महिंद्रा करेगी 12,000 करोड़ का निवेश
ET ऑटो में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन सालों में अपने व्यवसाय में 12,000 करोड़ रुपये की पूंजी लगाने जा रही है। इसमें से 3,000 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वाहनों पर, 6,000 करोड़ रुपये नए SUV के निर्माण के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर पर और 3,000 करोड़ रुपये कृषि उपकरण पर निवेश की जाएंगी। इन दो नई इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कंपनी सात और नई गाड़ियां लाने पर काम कर रही है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक का हुआ विलय
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी सहायक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का विलय कर लिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के निदेशक कमिटी ने 26 मार्च, 2021 को अपनी बैठक में इस विलय की मंजूरी दी थी। इससे वाहनों के विकास, सोर्सिंग और निर्माण को और मजबूत किया जा सकेगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में महत्वपूर्ण निवेश के की योजना बना रही है।
204 करोड़ रुपये था महिंद्रा इलेक्ट्रिक का टर्नओवर
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा विलय प्रस्ताव में महिंद्रा इलेक्ट्रिक की सभी संपत्तियों और कर्जों में अब महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी हिस्सेदारी होगी। गौरतलब है कि 31 मार्च, 2021 तक महिंद्रा इलेक्ट्रिक की टर्नओवर 204 करोड़ रुपये और नेट वर्थ 255 करोड़ थी।
नौ मॉडल्स में शामिल है थार का 5-डोर मॉडल
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2026 तक जिन नौ मॉडल्स को लाने का ऐलान किया है, उसमें थार का 5-डोर मॉडल भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, न्यू जेनरेशन थार के 3-डोर वर्जन को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी थार के 5-डोर वर्जन की तैयारी में लग गई है। इसमें रेगुलर थार के मुकाबले 15 प्रतिशत लंबा व्हीलबेस और रीडिजाइन्ड बॉडी मिल सकती है। साथ ही दूसरी पंक्ति में सीटें होने से इसमें काफी बूट स्पेस भी मिलेगा।