महिंद्रा ऑफ-रोड SUV थार रॉक्स का बढ़ाएगी उत्पादन, जानिए कितना करेगी इजाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा मांग में इजाफा होने से थार रॉक्स का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसकी पुष्टि आज (7 नवंबर) तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करने के दौरान की गई है। कार निर्माता के अनुसार, थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड वेरिएंट के आधार पर 9-15 महीने तक पहुंच गया है। इस कारण ग्राहकों ऑफ-रोड SUV की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसी को देखते हुए कंपनी इसका उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में है।
उत्पादन बढ़ाने को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी में ऑटो डिवीजन के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी अपने थार रॉक्स मॉडल की उच्च मांग का सामना कर रही है और उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, "रॉक्स का वेटिंग पीरियड 15 महीने तक पहुंच गया है और उच्च मांग के कारण हम थार का उत्पादन 1,000-1,500 तक बढ़ा रहे हैं।" जेजुरिकर ने कहा कि थार रॉक्स के लिए मांग-आपूर्ति में विसंगति है और कंपनी इस पर काम कर रही है।
थार रॉक्स की कीमत: 12.99 लाख रुपये
बड़ी महिंद्रा थार को अगस्त में लॉन्च किया गया और बुकिंग खुलने के एक दिन में इसे 1.76 लाख का बुकिंग ऑर्डर मिला था, जिससे वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया। इसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, C-आकार की LED DRLs, C-आकार की LED टेललाइट्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए हैं। इसे 6 वेरिएंट्स- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L, और AX7L में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।