अब कम पैसों में खरीद पाएंगे महिंद्रा स्कॉर्पियो, कंपनी ला रही नया बेस वेरिएंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय SUV स्कॉर्पियो को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी अपनी इस SUV को कम कीमत में लाने की तैयारी कर रही है। ताजा खबरों के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो का एक नया बेस वेरिएंट S3+ लाएगी। फिलहाल भारतीय बाजार में इसके चार वेरिएंट्स S5, S7, S9 और S11 मौजूद हैं और अब इसमें एक और नया मॉडल S3+ जुड़ जाएगा, जो इन सभी वेरिएंट्स से सस्ता होगा।
कार में लगे होंगे एलॉय व्हील
महिंद्रा स्कॉर्पियो S3+ में ब्लैक आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, सिल्वर स्किड प्लेट और एक रियर विंडो वॉशर के साथ-साथ डिफॉगर लगे हुए मिलेंगे। बेहतर लाइटिंग के लिए कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), टेल लाइट और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स देगी। इसके अलावा यह रूफ रेल, ब्लैक आउट बी पिलर, पावर एडजस्टेबल ORVM और 17 इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी।
केबिन होगा शानदार
एक्सटीरियर के अलावा अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो S3+ में सात, आठ और नौ सीटर केबिन का ऑप्शन मिलेगा। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ अधिक स्पेस वाला केबिन दिया जाएगा। साथ ही केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा होगा। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा।
कार में दिया जाएगा दमदार इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो S3+ वेरिएंट में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह 120bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स में दिया गया इंजन 138bhp का अधिकतम पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो S3+ का इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि अन्य वेरिएंट्स के इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
क्या होगी कीमत?
महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस नए बेस वेरिएंट को 12 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल बाजार में उपलब्ध महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट की कीमत 12.67 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये है।