महिंद्रा थार का घट गया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली लाइफस्टाइल SUV रही है। उच्च मांग के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी लंबा रहता है। इसी के चलते पिछले कुछ महीनों में महिंद्रा थार के चुनिंदा वेरिएंट्स की प्रतीक्षा अवधि एक साल से ज्यादा हो गई थी। अब उत्पादन में वृद्धि के चलते 4x4 वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक है, जबकि 4x2 वेरिएंट की डिलीवरी के लिए आपको 2 महीने से थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।
4x4 मॉडल की कीमत: 14.30 लाख रुपये
महिंद्रा थार के 4x4 मॉडल के रेंज-टॉपिंग हार्ड-टॉप पेट्रोल और कन्वर्टिबल वेरिएंट पर 3 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है। दूसरी तरफ हार्ड-टॉप डीजल वेरिएंट की डिलीवरी का समय 2 महीने से अधिक है। थार 4x4 को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें एक 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है। थार 4x4 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.30-17 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट की 14.85-17.60 लाख रुपये के बीच है।
4x2 मॉडल की कीमत: 11.35 लाख रुपये
थार 4x2 के डीजल वेरिएंट पर 2 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है और पेट्रोल पर 2 महीने से अधिक की प्रतीक्षा अवधि है। 4x2 मॉडल में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 118hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है दूसरा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 11.35-14.10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।