
महिंद्रा थार 2WD पर 16 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, जानिए दूसरों पर कितना
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड SUV थार की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग है। यही कारण है कि इस लाइफस्टाइल SUV के लिए वेटिंग पीरियड भी लंबा है।
थार के रियर-व्हील ड्राइव (2WD) डीजल वेरिएंट की बुकिंग कराने पर इसकी डिलीवरी 16 महीने बाद मिलेगी, जबकि पेट्रोल से चलने वाली थार 2WD की प्रतीक्षा 5 महीने से अधिक है।
थार 4WD के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए 24 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है।
खासियत
महिंद्रा थार में मिलते हैं ये खास फीचर
महिंद्रा थार के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलाइट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।
इसके साथ ही ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इलेक्ट्रिकली कंट्रोल AC, रिमूवेबल रूफ पैनल और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा उपलब्ध है।
पावरट्रेन
महिंद्रा थार में मिलते हैं ये पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा थार 2WD में 1.5-लीटर, डीजल (117bhp/300Nm) और 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (150bhp/320Nm) का विकल्प मिलता है।
थार 4WD में एक 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (150bhp/320Nm) दिया गया है, जबकि दूसरा 2.2-लीटर, डीजल पावरट्रेन (128bhp/300Nm) मिलता है।
कीमत की बात करें तो थार 2WD की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है, जबकि 4WD वेरिएंट को 14.60 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
यह गाड़ी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी से सीधा मुकाबला करती है।