महिंद्रा थार SUV हुई महंगी, अब कितने चुकाने होंगे दाम?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लाइफस्टाइल SUV थार की कीमत में बढ़ोतरी की है। यह गाड़ी अब 43,500 रुपये तक महंगी हो गई है। वेरिएंट्स की कीमत में इजाफे की बात करें तो AX (O) हार्ड-टॉप डीजल MT RWD और LX हार्ड-टॉप डीजल MT RWD ट्रिम पर 43,500 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी प्रकार एंट्री-लेवल LX हार्ड-टॉप पेट्रोल AT RWD वेरिएंट पर 28,001 रुपये बढ़ाए गए हैं। अन्य वेरिएंट्स को खरीदने के लिए अब 16,200 रुपये ज्यादा देने होंगे।
इन खासियतों के साथ आती है थार
महिंद्रा थार 3-डोर एक दमदार SUV है, जिसे अक्टूबर, 2020 में उतारा गया था। डिजाइन की बात करें तो थार में ब्लैक ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ बॉक्सी लुक मिलता है। इसमें LED DRLs, LED टेललाइट्स और हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। गाड़ी में रियर विंडो डिफॉगर और फ्रंट पावर विंडो के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। यह कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स से लैस है।
थार में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
महिंद्रा थार में एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही दूसरा 2.2-लीटर, डीजल इंजन दिया है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है। कीमत वृद्धि के बाद थार की नई शुरुआती कीमत 10.98 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।