महिंद्रा थार का कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से उत्पादन क्षमता बढ़ाने का असर दिखने लगा है। इसी का नतीजा है कि कंपनी की लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV थार का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। पिछले महीनों महिंद्रा थार की डिलीवरी के लिए 15-16 महीने इंतजार करना पड़ रहा था, जो अब घटकर औसतन 12 महीने (52 सप्ताह) रह गया है। यानी इस साल फरवरी में थार बुक करने पर आप इसे 2025 की शुरुआत में घर ला सकते हैं।
बिक्री के मामले में थार जिम्नी से आगे
लॉन्च के 3 साल बाद भी भारत में महिंद्रा थार की उच्च मांग बनी हुई है। इस लाइफस्टाइल 3-डोर SUV की 2024 के पहले महीने में 6,059 गाड़ियां बिकी हैं। इसके RWD वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है। इसकी वर्तमान में 71,000 बुकिंग डिलीवर करनी बाकी है। इस गाड़ी को हर महीने करीब 7,000 बुकिंग मिलती है। यह बिक्री के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी जिम्नी से बहुत आगे है, जिसकी जनवरी में 163 गाड़ियां बिकी थीं।
महिंद्रा थार की कीमत: 11.25 लाख रुपये
महिंद्रा थार को 2 बॉडी वेरिएंट- सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप में पेश किया गया है। यह 4 बाहरी रंगों में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में आती है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये है। कंपनी अब महिंद्रा थार का 5-डोर माॅडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।