
महिंद्रा थार रॉक्स हुई लॉन्च, कीमत का भी हुआ खुलासा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। कार निर्माता ने इसके एंट्री-लेवल MX1 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है।
मिड और टॉप ट्रिम की कीमत अभी घोषित नहीं की गई है। इसकी घोषणा कल (15 अगस्त) हो सकती है।
इस ऑफ-रोड SUV के बारे में काफी कुछ जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। यह गाड़ी मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है थार रॉक्स
महिंद्रा ने एंट्री लेवल थार रॉक्स वेरिएंट को LED लाइटिंग, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर फिनिश, 18-इंच स्टील व्हील, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर दिए हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 60:40 अनुपात में स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट, रियर AC वेंट और एक रियर USB-C पोर्ट की सुविधा मिलती है।
सुरक्षा के लिए यह MX1 वेरिएंट 6 एयरबैग, ESC और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ आता है।
कीमत
इतनी है बेस वेरिएंट की कीमत
थार रॉक्स का 2.2-लीटर डीजल इंजन MX1 वेरिएंट में 148bhp की पावर और 330Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp और 330Nm का आउटपुट देता है।
दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा ने अभी तक मध्य और टॉप वेरिएंट के आउटपुट का खुलासा नहीं किया है।
इसके MX1 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल मैनुअल को 13.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने किया बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा
'THE' SUV has arrived.
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 14, 2024
Thar ROXX, prices revealed.
Stay tuned to know more. #THESUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/wFWRwQ8PCX