महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर में इन फीचर्स की हुई पुष्टि, सामने आया नया टीजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक टीजर जारी कर 15 अगस्त को लॉन्च से पहले आगामी थार रॉक्स के इंटीरियर का खुलासा कर दिया है। इसके खूबसूरत केबिन में कंट्रास्टिंग पीली सिलाई के साथ एक सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, पैनाेरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एडवांस ऑफ-रोड क्षमता और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा शामिल हैं। इसके अलावा थार रॉक्स में, हवादार सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा टचस्क्रीन, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और लेदरेट अपहोल्टस्ट्री के लिए इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल भी होगा।
ऐसा होगा बड़ी थार का बाहरी डिजाइन
इससे पहले महिंद्रा ने थार रॉक्स के एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी, जिसमें नई 6-स्लॉट ग्रिल, बॉडी कलर बंपर, नए डिजाइन के गोलाकार LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और C-आकार की LED DRLs शामिल हैं। नई महिंद्रा थार में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील और पिछले दरवाजे के हैंडल C-पिलर पर लगाए हैं, जबकि टेललाइट्स का डिजाइन नया होगा। इसमें 2.2-लीटर एमहॉक डीजल और 2.0-लीटर स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है और शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।