महिंद्रा थार रॉक्स की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कितनी है इसकी कीमत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार (12 अक्टूबर) दशहरे के मौके पर अपनी थार रॉक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है।
लाइफस्टाइल SUV के 5-डोर वर्जन के लिए 3 अक्टूबर को बुकिंग खोली गई थी और पहले एक घंटे में इसे 1.76 लाख ऑर्डर मिले थे।
फैक्ट्री से निकली पहली महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को 8 अक्टूबर को की गई थी। उन्होंने इस SUV को नीलामी में 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा था।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है थार रॉक्स
थार रॉक्स को सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, जिसमें 3-डोर महिंद्रा थार की तुलना में बड़ा व्हीलबेस, एक फंंक्शन सीट्स की दूसरी पंक्ति, 2 अतिरिक्त दरवाजे और बढ़ी हुई कार्गो क्षमता मिलती है।
इसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C-आकार की LED DRLs, C-आकार की LED टेललाइट्स के साथ ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं।
केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
कीमत
थार रॉक्स की कीमत: 12.99 लाख रुपये
थार रॉक्स में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन, ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2-व्हील ड्राइव (2ॅWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प मिलता है।
यह 7 रंग- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है।
इंटीरियर में आइवरी के साथ नया मोचा ब्राउन रंग विकल्प दिया है, जिसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी। गाड़ी की कीमत 12.99-22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।