महिंद्रा थार का डीप फॉरेस्ट रंग विकल्प डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द पहुंचेगा ग्राहकों तक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अपनी लाइफस्टाइल SUV थार को डीप फॉरेस्ट रंग में पेश किया था। अब नए रंग विकल्प के साथ यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और जल्द इसकी डिलीवरी की जा सकती है। यहां नजर आया डीप फॉरेस्ट शेड में महिंद्रा थार एक रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वर्जन है। इस नए रंग विकल्प के अलावा 3-डोर थार 5 रंग- रेड रेज, डीप ग्रे, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी विकल्पों में उपलब्ध है।
डीप फॉरेस्ट रंग में ऐसी दिखती है थार
महिंद्रा थार का नया डीप फॉरेस्ट रंग भारतीय सशस्त्र बलों के वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले गहरे हरे रंग से काफी मिलता-जुलता है। गहरे हरे रंग के बाहरी शेड के अलावा काली ग्रिल पर हरे रंग की छाया, बंपर और फेंडर के साथ एक कंट्रास्ट पैदा करती है और 4X4 बैजिंग पहले से अधिक आकर्षक लगती है। गाड़ी के एक्सटीरियर में नया रंग जोड़ने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
थार की शुरुआती कीमत: 11.35 लाख रुपये
थार के नए रंग विकल्प में पहले के समान 7-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल AC, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा को टक्कर देती है।