LOADING...
महिंद्रा थार ने बिक्री में 2 लाख का आंकड़ा किया पार, जानिए इसकी खासियत 
महिंद्रा थार को 2020 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा थार ने बिक्री में 2 लाख का आंकड़ा किया पार, जानिए इसकी खासियत 

Jan 07, 2025
01:23 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की लाइफस्टाइल SUV थार ने बिक्री में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ऑफ-रोड SUV को 2020 में लॉन्च किया गया था। सड़क पर दमदार उपस्थिति, मोड अनुकूल विशेषताएं, प्रभावशाली ऑफ-रोडिंग क्षमताएं और आकर्षक केबिन महिंद्रा थार को लोकप्रिय SUVs में से एक बनाती है। 3-डोर थार के टॉप-स्पेक वेरिएंट शुरुआत में महंगा था, जिसे बाद में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट जोड़कर किफायती बनाया गया। इस कदम से बिक्री में इजाफा हुआ है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है थार 

महिंद्रा थार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर डिफॉगर और मैनुअल AC जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह गाड़ी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रोल केज और हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट से लैस है। इस साल डिजाइन में बदलाव और नई सुविधाओं के साथ थार फेसलिफ्ट लॉन्च की जा सकती है।

कीमत 

इतनी है थार 3-डोर की कीमत 

थार में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.5-लीटर डीजल (118ps/300Nm), 2.2-लीटर डीजल (130ps/300Nm) और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150ps/320Nm) शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके साथ 4-व्हील ड्राइव (4WD) और RWD ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है। 3-डोर थार की कीमत 11.35 लाख से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह फोर्स गुरखा 3-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देती है।