महिंद्रा थार आर्मडा में मिलेगा बड़ा हुआ लेगरूम, जानिए और क्या फीचर्स मिलेंगे
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर मॉडल ला रही है। थार आर्मडा नाम की यह गाड़ी 15 अगस्त को दस्तक देगी। इससे पहले गाड़ी को नासिक में टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी थार में बड़ा लेगरूम मिलेगा, जिससे यात्रियों को बैठने में आसानी रहेगी।
इसके अलावा फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ रियर बेंच सीट, रियर AC वेंट और सामान रखने का स्थान जैसी सुविधाएं नजर आती हैं।
फीचर
थार आर्मडा में मिलेगी बड़ी स्क्रीन
आगामी बड़ी महिंद्रा थार के केबिन में मिलने वाले फीचर्स में भी बदलाव किया गया है। अब इसमें बड़ी और फ्री-स्टैंडिंग 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
इसके अलावा इस लेटेस्ट कार में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और XUV700 जैसा मोटा स्टीयरिंग व्हील, एक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर आदि होगा।
इसके साथ ही थार 5-डोर में एक लंबा व्हीलबेस, 2 अतिरिक्त दरवाजे, नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और नया फ्रंट फेसिया मिलेगा।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
थार आर्मडा में मौजूदा मॉडल के समान 3 पावरट्रेन, 1.5-लीटर डीजल इंजन, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन, का विकल्प मिलेगा।
इन्हें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही 4WD और 2WD दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।
यह पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक के साथ 255-सेक्शन सीएट क्रॉसड्राइव A/T टायर के साथ आएगी।
इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगा।