Page Loader
महिंद्रा थार 5-डोर में मिलेगी ADAS तकनीक, टेस्टिंग में दिखी झलक
महिंद्रा थार 5-डोर को 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा थार 5-डोर में मिलेगी ADAS तकनीक, टेस्टिंग में दिखी झलक

Apr 26, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी थार 5-डोर को 15 अगस्त को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीरों से पता चला है कि यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस होगी। इस ऑफ-रोड SUV के 5-डोर टेस्ट म्यूल के अंदरूनी हिस्से में IRVM के ठीक पीछे स्थित एक आयताकार हाउसिंग का पता चलता है, जो ADAS कैमरा सेटअप के लिए आवरण है। इसमें महिंद्रा XUV700 के समान ADAS फीचर्स मिल सकते हैं।

सुविधाएं 

ADAS में मिलेंगी ये सुविधाएं 

थार 5-डोर में मिलने वाली ADAS तकनीक में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन और ड्राइवर के उनींदापन का पता लगाने जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा और ऑल-4 डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल- जोन AC, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और सनरूफ शामिल हैं।

इंजन 

थार 5-डोर में मौजूदा मॉडल जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प 

बड़ी महिंद्रा थार के एक्सटीरियर की बात करें तो यह 3-डोर मॉडल से मिलता-जुलता होगा, लेकिन कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, लंबे आकार और व्हीलबेस के कारण अगल साइड प्रोफाइल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, LED टेललाइट और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील मिलेगा। इसमें 3-डोर थार के समान 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह RWD और 4WD दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध होगी और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।