
महिंद्रा थार का 5-दरवाजे वाला मॉडल टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5-दरवाजे वाली थार SUV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा महिंद्रा थार मॉडल के समान ही रखा गया है।
बदलाव के तौर पर इसमें नए डिजाइन के पहिए और लंबाई पहले से ज्यादा नजर आती है, जो 4.3-4.4 मीटर लंबी हो सकती है। ऐसे में यह महिंद्रा आर्मडा की तरह दिखाई देगी।
यह ऑफ-रोडर SUV अगले साल भारत में दस्तक देगी।
पावरट्रेन
पहले के समान ही होंगे पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा थार के 5-दरवाजे वाले वर्जन में मौजूदा मॉडल जैसा 2.0-लीटर पेट्रोल (150bhp/320Nm) और 2.0-लीटर डीजल (130bhp/300Nm) इंजन जारी रहेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि ऑल व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
महिंद्रा इस कार की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रख सकती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।