महिंद्रा थार 5-डोर फरवरी में हो सकती है लॉन्च, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी थार 5-डोर को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस गाड़ी को फरवरी के शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है। महिंद्रा थार 3-डोर की तरह ही लोगाें को इसके 5-डोर वर्जन का भी बेसब्री से इंतजार है। दूसरी तरफ, थार को अभी तक मिली सफलता को देखते हुए कंपनी ने भी इससे काफी उम्मीदें लगा रखी हैं।
बड़ी थार में मिलेंगे ये फीचर
आगामी 5-डोर थार लंबाई में 4 मीटर से अधिक होगी, जिसमें नए डिजाइन की ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील के साथ नई LED टेललाइट्स होंगी। इन सबके अलावा, बड़ी थार में सिंगल पेन सनरूफ की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। आगामी ऑफ-राेड SUV में मौजूदा काले की बजाय भूरे रंग की इंटीरियर थीम और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा, गाड़ी में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के जैसा सस्पेंशन सेटअप मिल सकता है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
आगामी थार में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर, एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। हालांकि, इसका आउटपुट बढ़ाने के लिए इंजन को ट्यून किया जा सकता है। यह कंपनी लाइनअप में स्कॉर्पियो-N और महिंद्रा XUV700 के बीच स्थित होगी। थार 5-डोर की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह लेटेस्ट कार मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी।