महिंद्रा थार 5-डोर लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार 3-डोर की लोकप्रियता ने ऑफ-रोडिंग के शौकीनों में बड़ी थार के लिए उत्सुकता जगा दी है। यह लाइफस्टाइल SUV 15 अगस्त को लॉन्च हाेगी। इससे पहले महिंद्रा थार 5-डोर के बारे में पूरा खुलासा हो गया है। लीक हुई तस्वीरों में बड़ी थार लाल रंग में नजर आई, जिसे फ्लेयर्ड व्हील आर्च, नई फ्रंट ग्रिल और गोलाकार LED हेडलैंप इसे आकर्षक बनाते हैं। साथ ही पीछे सिग्नेचर वर्टिकल टेललैंप और टेल-माउंटेड स्पेयर व्हील दिया है।
इंटीरियर में मिलेगा
महिंद्रा थार 5-डोर में बड़ा आरामदायक केबिन है, जिसमें दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह दी है और ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर और बढ़ाया जा सकता है। इंटीरियर को प्रीमियम सामग्री और फिनिश के साथ आकर्षक बनाया गया है, जिसमें ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
सुरक्षा के लिए महिंद्रा थार में कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और चारों पहियाें के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। बड़ी थार में 3-डोर मॉडल के समान शक्तिशाली 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150hp/300Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (129hp/300Nm) का विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर की सुविधा होगी। यह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) कॉन्फिगरेशन दोनों उपलब्ध होने की संभावना है। इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।