महिंद्रा थार 4x2 में मिला RWD बैज, कीमत 10.54 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लाइफस्टाइल SUV थार 4x2 में नया RWD बैज जोड़ा है। नया बैज उसी जगह दिया गया है, जहां दूसरे वेरिएंट में 4×4 लिखा होता है। यह RWD बैज सिल्वर रंग का है, जबकि 'D' के ऊपरी आधे हिस्से में चमकदार लाल रंग दिया गया है। नए बैज के अलावा, यह दिखने में महिंद्रा थार 4X4 के जैसी ही है। इसमें फ्लैट बोनट, चौकोर व्हील आर्च, सर्कुलर हेडलैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
RWD वेरिएंट में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
महिंद्रा थार RWD वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल का विकल्प मिलता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 117bhp का पावर देता है, जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन 150bhp का पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए, डीजल वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, वहीं पेट्रोल इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।