महिंद्रा की SUVs की डिलीवरी का कम हुआ इंतजार, कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
महिंद्रा एंड महिंद्रा त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों तक अपनी लोकप्रिय SUVs की डिलीवरी समय पर पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रही है। इस कारण पिछले कुछ हफ्तों में कई गाड़ियों का वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है। कुछ महीने पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को डेढ़ साल से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा था, जो अब 8 सप्ताह रह गया है। हालांकि, डीजल के टॉप-स्पेक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड अभी भी 55 सप्ताह तक है।
महिंद्रा XUV700 का वेटिंग पीरियड अब 40 सप्ताह
5 और 7-सीटर वर्जन में पेश की जाने वाली महिंद्रा XUV700 की प्रतीक्षा अवधि भी कम होकर एक साल से कम हो गई है। 3-पंक्ति वाली SUV को घर ले जाने के लिए अधिकतम 40 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। डीजल और पेट्रोल के MX, AX3 और AX5 वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 40 सप्ताह तक है। मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी में 8 से 17 सप्ताह का समय लग सकता है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 24-34 सप्ताह है।
महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड अब 70 सप्ताह
महिंद्रा थार SUV की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतजार करना पड़ता है। इस गाड़ी की बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी के लिए 70 सप्ताह तक का समय लग सकता है। अगस्त में थार के कुछ वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 18 महीने तक बढ़ गई थी। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की मांग थार के अन्य सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा है। बता दें, कार निर्माता के पास वर्तमान में 2.80 लाख कारों का ऑर्डर पेडिंग चल रहा है।