बिक्री के लिहाज से महिंद्रा के लिए कैसा रहा पिछला महीना?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने सभी वाहनों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बिक्री दर्ज की है। जून में कुल 69,397 वाहन बेचे गए। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में घरेलू बिक्री 40,022 रही है, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 32,588 SUVs की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान घरेलू बाजार में 20,594 कमर्शियल वाहन बिके हैं।
बिक्री में स्कॉर्पियो का सबसे ज्यादा योगदान
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "जून एक महत्वपूर्ण महीना रहा है, क्योंकि हमने अपने प्लांट से 2 लाखवीं महिंद्रा XUV700 को रोलआउट किया। इस दौरान हमने बोलेरो पिकअप के 25 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया।'' वाहन निर्माता को कार बिक्री में सबसे बड़ा योगदान महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज से मिलता है, जिसमें स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक शामिल है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO की भी अच्छी हिस्सेदारी रही है।
मासिक बिक्री में आई गिरावट
मई के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो महिंद्रा ने इस दौरान कुल 71,682 वाहन बेचे हैं, जो मई, 2023 में बेचे गए 61,415 वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी ज्यादा हैं। इनमें से कारों की बिक्री 44,283 रही है, जिनमें से 43,218 घरेलू बाजार में बेची गई। यह आंकड़ा पिछले साल मई की 32,886 बिक्री की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है। मई में SUVs की बिक्री जून की तुलना में मासिक आधार पर ज्यादा है।