महिंद्रा थार से लेकर स्कॉर्पियो तक की कीमत बढ़ी, इतने हो गए हैं ताजा दाम
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब कंपनी की लोकप्रिय SUVs 57,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कीमत बढ़ने वाले मॉडल्स में शामिल महिंद्रा थार के LX वेरिएंट में सबसे ज्यादा 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। SUV के रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वेरिएंट अब 27,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। थार की कीमत अब 11.25 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये तक हो गई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो हो गई इतनी महंगी
कार निर्माता ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के टॉप-स्पेक Z8L 6-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत में अधिकतम 39,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। SUV के Z8L 4WD डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाद गाड़ी की कीमत 13.60-24.54 लाख रुपये के बीच है। स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस-स्पेक S वेरिएंट 34,000 रुपये और S11 वेरिएंट 29,000 रुपये तक महंगा हो गया है। गाड़ी की कीमत अब 13.59 लाख रुपये से 17.35 लाख रुपये है।
महिंद्रा XUV700 की इतनी है नई कीमत
कीमत वृद्धि में शामिल महिंद्रा XUV700 के टॉप-स्पेक AX7L पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी 57,000 रुपये की हुई है। XUV700 के कुछ निचले-स्पेक MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स की कीमत में 21,000 रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी ने हाल ही में इसका 2024 मॉडल लॉन्च किया है, जबकि MX E, AX3 E और AX5 E वेरिएंट को बंद कर दिया है। गाड़ी की नई कीमत 13.99 से 26.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।