महिंद्रा की SUVs को हर महीने मिल रही 51,000 बुकिंग, जानिए किसकी मांग सबसे ज्यादा
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी SUVs के बुकिंग आंकड़ों का खुलासा किया है। इसके अनुसार, कार निर्माता को चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में SUV लाइनअप के लिए औसतन 51,000 यूनिट के मासिक ऑर्डर मिल रहे हैं, जबकि डिलीवरी के मामले में करीब 3 लाख यूनिट से पीछे चल रही है।
स्कॉर्पियो की 1.19 लाख यूनिट का ऑर्डर पेंडिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो की सबसे ज्यादा मांग देखने को मिल रही है। इसके स्कॉर्पियो-N और क्लासिक मॉडल के लिए हर महीने औसतन 17,000 बुकिंग मिल रही है, जबकि 1.19 लाख का ऑर्डर पेडिंग है। दूसरे पायदान पर महिंद्रा थार है, जिसे हर महीने 10,000 बुकिंग प्राप्त हो रही है। इसकी 76,000 यूनिट की डिलीवरी करना अभी बाकी है। महिंद्रा XUV700 और बोलेरो को बराबर 9,000 ऑर्डर प्रति माह मिल रहे हैं, लेकिन पैंडिंग ऑर्डर क्रमश: 70,000 और 11,000 यूनिट है।
XUV300 और XUV400 की सबसे कम मांग
महिंद्रा XUV300 और इलेक्ट्रिक कार XUV400 दोनों को मिलाकर हर महीने औसतन 6,000 बुकिंग मिल रही हैं, जबकि इनकी 10,000 यूनिट की डिलीवरी होना बाकी है। बढ़ रही मांग के चलते महिंद्रा की SUVs का वेटिंग पीरियड भी काफी है। ग्राहकों को एक साल तक इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से प्रतीक्षा अवधि काे कम कर ग्राहकों तक गाड़ियों की समय पर डिलीवरी पहुंचाने के लिए उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।