महिंद्रा SUV गाड़ियों की बढ़ रही मांग, डिलीवरी के लिए ग्राहकों का इंतजार हुआ लंबा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUVs की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। यही कारण है कि कारों की डिलीवरी के लिए ग्राहकाें को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। मई में इसके डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 75 सप्ताह और पेट्रोल मॉडल के लिए 85 सप्ताह तक हो गया है। हालांकि, इसके टॉप-एंड Z8 L ट्रिम की डिलीवरी सबसे कम 20 से 50 सप्ताह में हो रही है।
स्कॉर्पियो क्लासिक का वेटिंग पीरियड हुआ 28-30 सप्ताह
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो इसका वेटिंग पीरियड 28-30 सप्ताह है। XUV700 की डिलीवरी के लिए 22-38 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके टॉप-एंड ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड 54-56 सप्ताह तक है। महिंद्रा थार RWD हार्ड-टॉप डीजल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 72 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। बोलेरो नियो के लिए सबसे कम 3 से 4 सप्ताह है, जबकि XUV300 के लिए जगह और ट्रिम्स के हिसाब से वेटिंग पीरियड 3-40 सप्ताह के बीच है।