महिंद्रा ने अगस्त में SUVs की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़त हासिल की
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त की बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल 70,350 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 59,049 यूनिट की तुलना में ज्यादा हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) के ग्राहकों में भी इजाफा हुआ है। अगस्त, 2022 में बिकी SUVs की 29,852 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 37,270 यूनिट के साथ 25 प्रतिशत बढ़ गई है।
SUV की 2,423 यूनिट का किया निर्यात
पिछले महीने कंपनी ने SUVs की 2,423 यूनिट का निर्यात किया है, जो सालाना आधार पर पिछले साल इसी महीने की तुलना में 17 प्रतिशत कम रहा है। जुलाई में कंपनी की SUVs की बिक्री देखें तो, इस महीने 36,205 यूनिट बेची गई थीं। मासिक आधार भी कंपनी ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कुल वाहन बिक्री 66,124 यूनिट रही थी। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N वर्तमान में कार निर्माता का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है।
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा की XUV700 ने जुलाई में बिक्री का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस SUV ने 2 साल के भीतर भारत में एक लाख से अधिक ग्राहक बना लिए थे। यह कंपनी के इतिहास में सबसे सफल SUVs में से एक बन गई है।