महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के निचले वेरिएंट्स की सुविधाओं में हुई कटौती, जानिए क्या-क्या हटाया
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-N के 2024 मॉडल के निचले वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स को हटा दिया है। लागत में कटौती के लिए कंपनी ने इस गाड़ी के Z4 और Z6 वेरिएंट की सुविधाओं को कम कर दिया है। अब कूल्ड ग्लव बॉक्स की सुविधा इन दोनों वेरिएंट में उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के Z8 और Z8L ट्रिम्स में यह फीचर बरकरार रहेगा। यह 1 जनवरी से बुकिंग किए जाने वाले मॉडल्स पर लागू है।
Z6 ट्रिम में नहीं मिलेंगे ये फीचर
स्कॉर्पियो-N में अपडेट के बाद अब Z6 ट्रिम के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और कनेक्टेड कार तकनीक में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके 7-इंच के रंगीन मल्टी-इंफो डिस्प्ले को Z4 के छोटे 4-इंच के मोनोक्रोम डिस्प्ले से बदल दिया गया है। अब यह केवल वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, एड्रेनॉक्स कनेक्ट तकनीक के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा भी हटा दिया है। हालांकि, गाड़ी के इस वेरिएंट में 8-इंच की टचस्क्रीन जारी रहेगी।
कीमत में हुआ इजाफा
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (203ps/380Nm) और 2.2-लीटर, डीजल इंजन (132ps/300Nm) का विकल्प मिलता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कुछ वेरिएंट में शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ 4WD पावरट्रेन का विकल्प भी है। इसका Z6 वेरिएंट 31,000 रुपये तक महंगा हो गया है और गाड़ी की कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।