महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बनी भारतीय सेना की पसंद, खरीदेगी और 1,850 गाड़ियां
महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक भारतीय सेना का पसंदीदा वाहन बनती जा रही है। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसे सेना से महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की 1,850 यूनिट्स का ऑर्डर मिला है। वहीं कार निर्माता को जनवरी में सेना से इसकी 1,470 यूनिट्स का ऑर्डर मिला था। कंपनी ने इसकी चरणबद्ध डिलीवरी करना भी शुरू कर दिया है। इससे यही लगता है कि यह गाड़ी भारतीय सेना में नए विकल्प के तौर पर पहचान बना रही है।
कितनी अलग है नियमित मॉडल से सेना की स्कॉर्पियो ?
सेना के लिए तैयार की गई महिंद्रा स्कॉर्पियो को मैट कैमो ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया है। इसके अलावा SUV में महिंद्रा का पुराना लोगो, पुरानी ग्रिल के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने सशस्त्र बलों को दिए जाने वाले मॉडल के किसी भी फीचर का खुलासा नहीं किया है। इसके नियमित मॉडल में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन (132ps/300Nm) मिलता है, जबकि आर्मी मॉडल में 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ 140ps/320Nm का आउटपुट मिलने की संभावना है।