महिंद्रा की बिक्री में स्कॉर्पियो का दबदबा, जानिए अगस्त में कितनी बिकी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त के कार बिक्री आंकड़े जारी करने के बाद मॉडलवार सेल्स रिपोर्ट का खुलासा किया है। इसके अनुसार, महिंद्रा स्कॉर्पियो (क्लासिक/N) रेंज 13,787 बिक्री के साथ फिर से कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। यह अगस्त, 2023 (9,898) के मुकाबले सालाना आधार पर 39 फीसदी और जुलाई (12,237) की तुलना में मासिक 13 फीसदी ज्यादा है। यह पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में छठे पायदान पर रही है।
XUV700 को अगस्त में मिले इतने खरीदार
पिछले महीने महिंद्रा XUV700 ने बिक्री में सालाना 38 फीसदी और मासिक आधार पर 16 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। पिछले महीने इस गाड़ी को 9,007 ग्राहक मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में बिक्री 6,512 और जुलाई में 7,769 रही थी। इसी प्रकार XUV 3XO कंपनी की बिक्री सूची में तीसरे पायदान पर रही है, जिसे पिछले महीने 9,000 ग्राहकों ने खरीदा है।
थार की मांग में पिछले महीने आई गिरावट
कार निर्माता की बिक्री सूची में महिंद्रा बोलेरो चौथे नंबर पर रही। पिछले महीने इसकी 6,494 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल अगस्त में बेची गई 9,092 बोलेरा से सालाना 29 फीसदी कम है। महिंद्रा थार की मांग में भी सालाना आधार पर 28 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी बिक्री पिछले साल की 5,951 से घटकर 4,268 हो गई। इसी प्रकार XUV400 (713) और मराजो (8) बिक्री सूची में क्रमश: छठे और 7वें पायदान पर रही हैं।