
महिंद्रा की कारों पर सितंबर में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिये कितनी कर सकते हैं बचत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर में अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट पाने का मौका दे रही है। कंपनी की कारों पर इस महीने अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।
सबसे बड़ी छूट महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार पर 1.25 लाख रुपये तक की दी जा रही है। महिंद्रा मरोजो के M6 प्लस वेरिएंट पर 73,000 रुपये तक की दी जा रही है।
महिंद्रा थार 4WD वर्जन पर 40,000 रुपये का फायदा मिल रहा है।
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो पर दी जा रही 60,000 रुपये की छूट
महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने कंपनी 60,000 रुपये की छूट प्रदान कर रही है।
टॉप-स्पेक B6(O) वेरिएंट पर ग्राहक 50,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज का लाभ उठा सकते हैं। मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 वेरिएंट पर क्रमशः 7,000 रुपये और 35,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
महिंद्रा बोलेरो नियो के N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट है, जबकि N4 वेरिएंट पर यह 7,000 रुपये है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 की खरीद पर बचा सकते हैं 71,000 रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा XUV300 पर 71,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है।
W8 डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 71,000 रुपये की कैश छूट और 10,000 की एक्सेसरीज मिल रही है। W8(O) और W6 डीजल वेरिएंट पर 45,000 रुपये और 51,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट महिंद्रा XUV400 पर इस महीने सबसे आधी 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।