
महिंद्रा ने मई की बिक्री में बनाई 22 फीसदी की बढ़त, बेची 32,886 कारें
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को मई में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में कंपनी ने सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।
इस दौरान कारों की 32,886 यूनिट्स बेची गई, जिसका आंकड़ा मई, 2022 में 26,904 यूनिट्स रहा था।
इनमें XUV700, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-N और बोलेरो सहित अन्य SUVs मॉडल्स की 32,883 यूनिट्स शामिल हैं।
बिक्री आंकड़े
कंपनी ने सभी वाहनों की बेची 61,415 यूनिट्स
महिंद्रा के सभी वाहनों की कुल बिक्री की बात करें तो पिछले महीने 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 61,415 यूनिट्स बेची गई।
हालांकि, ट्रैक्टर्स की बिक्री में पिछले महीने 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिनकी 34,126 यूनिट्स बेची गई थी।
कंपनी ने कहा है कि SUVs की मजबूत मांग के कारण कारों की बिक्री में वृद्धि हुई है, लेकिन एयरबैग ECU जैसे विशेष भागों पर सेमीकंडक्टर आपूर्ति में कमी से बिक्री प्रभावित भी हुई है।