महिंद्रा रैली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कब देगी दस्तक
महिंद्रा एंड महिंद्रा की BE Rall-E ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक SUV को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में इसकी कुछ विशेषाएं उजागर हुई हैं। यह महिंद्रा BE.05 का ऑफ-रोड वर्जन है, जिसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। टेस्ट म्यूल को छत पर लगेज रैक और बड़े सस्पेंशन ट्रैवल के साथ छोटे हाइवे टेरेन (H/T) टायर के साथ देखा गया है, जबकि इसमें बड़े मड टेरेन (M/T) टायर्स लगाने के लिए भी जगह है।
ऐसा होगा रैली कार डिजाइन
महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक रैली वाहन को कॉन्सेप्ट के रूप में फरवरी, 2023 में प्रदर्शित किया गया था। टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल का डिजाइन उससे मिलता-जुलता ही है। इसमें BE.05 के आगे और पीछे बड़े C-आकार के LED सिग्नेचर की तुलना में सिंगल-स्ट्रिप LED लाइट्स और गहराई में सेट गोल LED हेडलाइट्स मिलेंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में कैमरा-आधारित यूनिट्स की तुलना में अलग ORVMs, मजबूत बैश प्लेट्स के साथ बड़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा।
500 किलोमीटर के करीब होगी रेंज
BE Rall-E महिंद्रा के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार को ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप मिलेगा। इसका केबिन BE.05 के समान होगा, जिसमें कॉकपिट जैसा स्प्लिट डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक रैली कार को 2025 में 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है।