महिंद्रा ने मराजो को आधिकारिक वेबसाइट से हटाया, जानिए बिक्री में कैसा रहा प्रदर्शन
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मराजो MPV को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में संभावना है कि इस गाड़ी को कंपनी ने बंद कर दिया है। हालांकि, कार निर्माता की ओर से अभी पुष्टि नहीं की गई है कि यह किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ है या फिर उसने इस गाड़ी को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। महिंद्रा मराजो भारत में टाटा हेक्सा, इनोवा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी XL6 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती थी।
इन सुविधाओं के साथ आती थी मराजो
महिंद्रा मराजो को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था। यह एकमात्र गाड़ी है, जिसमें लाडेर-फ्रेम चेसिस, ट्रांसवर्सली माउंटेड इंजन और फ्रंट-व्हील-ड्राइव का संयोजन मिलता है। इसमें मराजो में परिष्कृत फोर्ज्ड एल्यूमीनियम सस्पेंशन कंपोनेंट, अच्छी राइड क्वालिटी, डिफ्यूज और डायरेक्ट फंक्शन के साथ रियर AC वेंट की सुविधा आती है। इसके अलावा वन-टच टम्बल के साथ दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स या बेंच सीट के विकल्प, रियर सन ब्लाइंड्स और तीनों पंक्तियों में बैठने की पर्याप्त जगह दी गई।
ऐसी रही है मराजो की 12 महीने में बिक्री
गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया गया, जो 121bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस प्रीमियम MPV की हर महीने औसतन 60 गाड़ियां बेची गई हैं। पिछले 12 महीनों (जून 2023 से मई 2024) में मराजो की 721 गाड़ियां बिकी हैं। सबसे ज्यादा सितंबर, 2023 में 144 और सबसे कम बिक्री मई, 2024 में 16 रही है। इसकी शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।