महिंद्रा मराजो अब हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मराजो MPV की कीमतों में इजाफा किया है।
कार निर्माता ने महिंद्रा मराजो M6 प्लस के 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा 43,300 रुपये की वृद्धि की है।
वहीं M4 प्लस का 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट क्रमश: 41,700 रुपये और 41,698 रुपये महंगा हो गया है।
साथ ही अब महिंद्रा मराजो के M2 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 39,599 रुपये अधिक कीमत चुकानी होगी।
खासियत
महिंद्रा मराजो में मिलते हैं ये फीचर्स
महिंद्रा मराजो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे के यात्रियों के लिए छत पर लगे एयरकॉन वेंट, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।
गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया गया है, जो 121bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मराजो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है और इसकी शुरुआती कीमत 13.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।