महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही लाखों की छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी
महिंद्रा एंड महिंद्रा नए साल में कीमत बढ़ाने से पहले पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए इस महीने अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है। पिछले महीने की तुलना में महिंद्रा XUV400 पर छूट 10,000 रुपये बढ़ गई है, जिससे कुल बचत 3.1 लाख रुपये तक पहुंच गई है। यह केवल 39.4kWh और 34.5kWh बैटरी पैक वाले टॉप-स्पेक EL प्रो पर लागू है। इस गाड़ी की कीमत 16.74 लाख से 17.69 लाख रुपये के बीच है।
छूट के साथ उपलब्ध है XUV 3XO का प्री-फेसलिफ्ट मॉडल
XUV 3XO लॉन्च के बाद भी कुछ डीलर्स के पास प्री-फेसलिफ्ट मॉडल महिंद्रा XUV300 उपलब्ध है। स्टॉक खत्म करने के लिए XUV300 के W8 डीजल वेरिएंट पर 1.8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। W8 पेट्रोल वेरिएंट पर 1.5-1.6 लाख रुपये तक की छूट है, जबकि W4 और W6 वेरिएंट पर क्रमशः 95,000 रुपये और 1.34 लाख रुपये और W2 वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की बचत होगी। इसकी कीमत 7.99-14.76 लाख रुपये के बीच रही है।
बोलेरो पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत
बोलेरो B6 ऑप्ट वेरिएंट पर 1.29 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि B6 और B4 ट्रिम्स 79,000 रुपये, B2 वेरिएंट के केवल 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है। गाड़ी की कीमत 9.79-10.91 लाख रुपये के बीच है। बोलेरो नियो N10 और N10 ऑप्ट पर 1.5 लाख, N8 पर 1.1 लाख, N4 पर 90,000 रुपये की छूट है और कीमत 9.95-12.15 लाख रुपये के बीच है। बोलेरो नियो प्लस पर 1 लाख रुपये की बचत होगी।
स्कॉर्पियो पर कितनी मिलेगी छूट?
इस महीने महिद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के एंट्री-लेवल S वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये की भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। टॉप-स्पेक S11 पर 95,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। इसकी कीमत 13.62-17.42 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के Z4 और Z6 वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की बचत होगी। Z8 पर 20,000-55,000 रुपये के बीच और N Z2 पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 13.85-24.54 लाख रुपये के बीच है।
XUV700 पर पिछले महीने से दोगुनी हुई छूट
महिंद्रा की मौजूदा फ्लैगशिप SUV XUV700 पर 80,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो कि 2024 में बने मॉडल के स्टॉक पर लागू है। यह पिछले महीने दी गई 40,000 रुपये की छूट तुलना में दोगुनी है। सबसे बड़ी छूट एंट्री-लेवल MX और मिड-स्पेक AX3 और AX5 ट्रिम पर उपलब्ध है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 और ZX7 L पर 30,000-55,000 रुपये के बीच फायदा मिलेगा। इस 3-पंक्ति SUV की कीमत 13.99-25.64 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।