महिंद्रा KUV100 NXT भारत में हुई बंद, नहीं ले रहे बुकिंग
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने KUV100 NXT को भारत में बंद कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग लेनी बंद कर दी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब से यह 6-सीटर क्रॉस हैचबैक भारतीय बाजार में नहीं बिकेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट के कारण ऐसा किया गया है।
6.06 लाख से 7.72 लाख रुपये के बीच है कीमत
महिंद्रा KUV100 NXT में 1.2-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है, जो 82ps की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इससे पहले इसमें डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता था, लेकिन इसे BS6 फेज-II नॉर्म्स लागू होने के कारण बंद कर दिया गया था। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस, टाटा पंच और हुंडई ग्रैंड i10 निओस से रहा है।