Page Loader
महिंद्रा अपनी कारों पर दे रही शानदार ऑफर, हजारों रुपये की मिल रही छूट 
महिंद्रा मराजो पर 72,000 रुपये तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है (तस्वीर:ट्विटर@carograaafy)

महिंद्रा अपनी कारों पर दे रही शानदार ऑफर, हजारों रुपये की मिल रही छूट 

Apr 06, 2023
01:03 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी चुनिंदा SUVs मॉडल पर अप्रैल में 72,000 रुपये तक की छूट दे रही है। महिंद्रा मराजो MPV पर 72,000 रुपये तक की सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इस छूट का फायदा ग्राहक टॉप-स्पेक M6 वेरिएंट पर उठा सकते हैं, जबकि मिड-स्पेक M4+ और बेस M2 वेरिएंट पर क्रमशः 34,000 रुपये और 58,000 रुपये की छूट दी गई है। यह कार केवल एक 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आती है।

बोलेरो और XUV300

बोलेरो पर 66,000 रुपये और XUV300 पर 52,000 रुपये की छूट 

बोलेरो B6 (O) पर 51,000 रुपये की छूट और 15,000 रुपये की ऐसेसरीज ले सकते हैं, वहीं B6 और B4 वेरिएंट पर क्रमशः 24,000 रुपये और 37,000 रुपये का लाभ मिलेगा। XUV300 के W8 डीजल वेरिएंट पर 42,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की ऐसेसरीज शामिल हैं, वहीं W8 (O) और W6 पर क्रमशः 22,000 रुपये, 10,000 रुपये की छूट और पेट्रोल वेरिंएट W8 (O) पर 25,000 रुपये, W8 और W6 पर 20,000 रुपये की छूट मिलेगी।

बोलेरो निया और थार 

बोलेरो नियो पर 48,000 रुपये और थार पर 40,000 रुपये का लाभ 

बोलेरो नियो के टॉप-स्पेक N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 36,000 रुपये की नकद छूट और 12,000 रुपये की ऐसेसरीज शामिल हैं। इसके मिड-स्पेक और एंट्री-लेवल N8 और N4 वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये और 22,000 रुपये की छूट मिलती है। महिंद्रा थार 4WD के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।