महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन को अंतिम रूप देने में जुटी, टेस्टिंग में आया नजर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी हुई है। हाल ही में BE.05 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
आवरण से ढके हुए टेस्ट म्यूल पर 'BE' लिखा हुआ था और इसके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेस्ट म्यूल बाहरी रियरव्यू मिरर और वाइपर से लैस था। हालांकि, हेडलैंप यूनिट अभी भी छिपी हुई थीं।
महिंद्रा के अनुसार, BE.05 अक्टूबर 2025 में लॉन्च होगी।
लुक
स्पोर्टी लुक में आएगी BE.05
आगामी महिंद्रा BE.05 का डिजाइन कूपे जैसा है और SUV होने के बावजूद यह काफी स्पोर्टी दिखती है।
सामने वाले दरवाजे के हैंडल महिंद्रा XUV700 से लिए गए हैं, जो बॉडीवर्क के साथ फिट बैठते हैं, जबकि पीछे के दरवाजे के हैंडल सी-पिलर पर लगे हैं।
इसके साथ ही रियर टेलगेट विंडो पर एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया है, जो ड्रैग को कम करने और दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा। कार निर्माता इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी पेश करेगी।
आरामदायक सुविधा
पीछे की बेंच सीट पर आराम से बैठ सकेंगे 3 यात्री
महिंद्रा BE.05 को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसकी लंबाई 4,370mm, चौड़ाई 1,900mm, ऊंचाई 1,635mm और व्हीलबेस 2,775mm होगा।
इसके पहियों को कोनों पर रखा है, जबकि फ्लोरबोर्ड में बैटरी पैक है। इसका फर्श समतल होगा, जिससे पीछे की बेंच सीट पर 3 लोग आराम से यात्रा कर सकेंगे।
केबिन में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक स्क्रीन मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।