महिद्रा ला रही स्काॅर्पियो और बोलेरो का इलेक्ट्रिक वर्जन, कंपनी अधिकारी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
देश में दूसरी कंपनियों की तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी रणनीति को आक्रामक कर दिया है।
कंपनी की 2023 तक 7 नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की योजना है। अब उसने स्कॉर्पियो और बोलेरो SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च की घोषणा की है।
थार.e और XUV.e की तरह ही इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो और बोलेरो के नाम में पीछे 'e' लगाया जाएगा। दोनों आगामी इलेक्ट्रिक SUV के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
प्लेटफॉर्म
कंपनी के अधिकारी के बयान से हुई पुष्टि
इलेक्ट्रिक महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलेरो के आने की पुष्टि इस बात से भी होती है कि हाल ही में महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा कि "सभी ICE मॉडल समय के साथ विद्युतीकृत हो जाएंगे।"
सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो.e और बोलेरो.e लैडर-फ्रेम चेसिस पर नहीं बनाया जाएगा।
उम्मीद है ये 15 अगस्त, 2023 को पेश हुए थार.e कॉन्सेप्ट के समान मॉड्यूलर इंडिया ग्लोबल स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म (INGLO) पर आधारित होंगी, जिसका व्हीलबेस 2,775mm-2,975mm है।
बैटरी-पावरट्रेन
ऐसे हो सकते हैं बैटरी विकल्प
महिंद्रा की अन्य इलेक्ट्रिक SUV के समान स्कॉर्पियो और महिंद्रा बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन को समान बैटरी पैक और मोटर्स के साथ उतारा जाएगा।
पिछले साल प्रदर्शित महिंद्रा थार.e कॉन्सेप्ट में ऑल-व्हील-ड्राइव क्षमता के साथ फ्रंट मोटर (109hp/135Nm ) और रियर मोटर (286hp/535Nm) दी गई थी।
इन्हें 60kWh या 80kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो क्रमश: 325 किलोमीटर या 435-450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेंगी। इनकी कीमतों का खुलासा लॉन्च के समय होगा।