बिना देरी करें खरीदें महिंद्रा की SUV, मिल रहा लाखों रुपये का डिस्काउंट
इस त्योहार अगर आप अपने घर SUV लाना चाहते हैं महिंद्रा की कार लेने का अच्छा मौका है। दरअसल, महिंद्रा अपनी कई लोकप्रिय SUVs पर ऑफर्स दे रही हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। अपने ग्राहकों को अपनी ओर से आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इस समय ग्राहक इसकी कार खरीदकर अपने 3.6 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आइए, ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानें।
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा अपनी XUV 300 पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार में शानदार इंजन दिया गया है। इसका 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है। वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 117bhp की अधिकतम पावर और 300nm का अधिकतम टॉर्क देता है। SUV लेने वालों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
महिंद्रा अपनी बेहतरीन कारों में से एक स्कॉर्पियो पर ग्राहकों को 41,100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 11,100 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp की पावर और 320nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जाने वाली महिंद्रा की लोकप्रिय कार SUV बोलेरो पर 20,550 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 6,550 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इंजन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में 1.5 लीटर का दमदार डीजल इंजन लगाया गया है, जो 75bhp की पावर और 210nm का टॉर्क देता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
KUV100 NXT
इस त्योहारी सीजन महिंद्रा की KUV100 NXT को खरीदने पर ग्राहक अपने 62,055 रुपये बचा सकते हैं। इसमें 33,055 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ 5,000 रुपये के अन्य डिस्काउंट शामिल हैं। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 114nm का टॉर्क देता है। वहीं इसका डीजल इंजन 77bhp की अधिकतम पावर और 190nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500)
महिंद्रा XUV500 पर 56,760 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 12,760 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 5,000 रुपये का अन्य डिस्काउंट भी मिल रहा है। बता दें कि इसमें 2.2 लीटर का दमदार डीजल इंजन लगाया गया है, जो 155bhp की अधिकतम पॉवर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
महिंद्रा अल्टुरस G4 (Mahindra Alturas G4)
महिंद्रा अल्टुरस G4 पर 3.06 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 2.2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 16,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। साथ ही इस पर 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ भी मिल रहे हैं। इस तरह कार पर कुल तीन लाख से अधिक का डिस्काउंट है। इसमें लगा इंजन 180bhp की पावर और 420nm का टॉर्क देता है।