इस महीने खरीदें महिंद्रा की ये कारें और पाएं तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट
क्या है खबर?
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अक्टूबर इसके लिए अच्छा महीना है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा और डैटसन आदि के अलावा महिंद्रा की कई कारों पर अच्छी छूट मिल रही है।
महिंद्रा की चुनिंदा कारों पर 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।
आइए जानें किन कारों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
#1
KUV100 NXT
अक्टूबर में महिंद्रा की KUV100 NXT को खरीदने पर ग्राहकों को 62,055 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
इसमें 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 4,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ 5,000 रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं।
इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पॉवर और 114nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन 77bhp की अधिकतम पॉवर और 190nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#2
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
महिंद्रा अपनी लोकप्रिय कार बोलेरो पर 20,550 रुपये तक की छूट दे रही है।
इसमें 6,550 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इंजन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में 1.5 लीटर का दमदार डीजल इंजन लगाया गया है, जो 75bhp की पॉवर और 210nm का टॉर्क देता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
#3
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा XUV300 पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ 5,000 रुपये तक का अन्य डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इस प्रकार इस पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट है।
इसका 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp की पॉवर और 200nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 117bhp की पॉवर और 300nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।
#4
महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo)
शानदार फीचर्स वाली महिंद्रा की मराजो पर 41,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ-साथ 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके साथ ही अन्य कारों की तरह इस पर भी 5,000 रुपये तक के अन्य लाभ मिल रहे हैं।
इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 122bhp की पॉवर और 300nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#5
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
महिंद्रा की बेहतरीन कारों में से एक स्कॉर्पियो पर ग्राहक 60,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
इस पर मिल रही छूट में 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये का अन्य डिस्काउंट शामिल है।
इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp की पावर और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#6
महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500)
महिंद्रा XUV500 पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
साथ ही 10,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल रहा है।
बता दें कि इसमें 2.2 लीटर का दमदार डीजल इंजन लगाया गया है, जो 155bhp की अधिकतम पॉवर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#7
महिंद्रा अल्टुरस G4 (Mahindra Alturas G4)
महिंद्रा अल्टुरस G4 पर 3.06 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस डिस्काउंट में 2.2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 16,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। साथ ही इस पर 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ भी मिल रहे हैं। इस तरह कुल तीन लाख से अधिक डिस्काउंट होता है।
इसमें लगा इंजन 180bhp की पॉवर और 420nm का टॉर्क देता है।
अन्य कारें
इन कंपनियों की कारों पर भी मिल रहा है डिस्काउंट
महिंद्रा के साथ-साथ डैटशन, होंडा, रेनो, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की कारों पर भी इस महीने छूट दी जा रही है।
हुंडई की सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 NIOS पर छूट है।
वहीं मारुति सुजुकी की ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर डिस्काउंट मिल रहा है।
टाटा की कई कारों पर और रेनो की कुछ कारों पर, डैटशन की कारों और होंडा की कारों पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।