महिंद्रा इन गाड़ियों पर दे रही 2.56 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट
त्योहारी सीजन जल्द शुरू होने वाला है और इस दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिंद्रा अपने चुनिंदा मॉडल्स पर खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत अधिकतम 2.56 लाख रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। कंपनी के इस ऑफर को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स के रूप में लिया जा सकता है। आइये जानते हैं महिंद्रा द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के बारे में।
महिंद्रा XUV500
महिंद्रा XUV500 पर सबसे ज्यादा 2.56 लाख रुपये का बेनेफिट दिया जा रहा है। इसके टॉप-स्पेक W11 वेरिएंट के लिए आप 1.80 लाख रुपये तक का कैशबैक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि W7 और W9 वेरिएंट पर 1.28 लाख रुपये तक का कैशबैक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा SUV पर 50,000 का एक्सचेंज बोनस, 6,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। महिंद्रा XUV500 की शुरुआती कीमत 15.56 लाख रुपये है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट है, वहीं 20,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह XUV300 में कुल 44,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है। XUV300 की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये हैं जो 13.33 लाख रुपये की रेंज तक जाती है।
महिंद्रा KUV100
तीसरे नंबर पर है महिंद्रा की KUV100, जिस पर इसमें कुल 41,055 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके तहत कैश डिस्काउंट के रूप में 38,055 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 3,000 रुपये दिया जा रहे हैं। महिंद्रा KUV100 में किसी भी तरह का कोई एक्सचेंज बोनस या अन्य लाभ नहीं दिया जा रहा है। यह 6.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से बाजार में उपलब्ध है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये हैं।
महिंद्रा अल्टुरस G4
महिंद्रा अल्टुरस G4 में 11,500 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ के साथ कुल 31,500 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। 2.2 लीटर डीजल इंजन वाली यह कार 178.5hp का पावर और 420Nm टार्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी कीमत 28.77 लाख से 31.77 लाख रुपये के बीच है। सात-सीटर वाली यह SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा अपने मराजो मॉडल पर कुल 25,200 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है। वहीं, अतिरिक्त ऑफर और एक्सचेंज बोनस को इसमें नहीं रखा गया है। मराजों के मिड साइज M4 प्लस और टॉप एंड M6 प्लस में 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 12.30 लाख रुपये हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलेरो
महिंद्रा की दो एवरग्रीन SUVs स्कॉर्पियो और बोलेरो पर क्रमशः 19,000 और 9,550 रुपये के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसमें स्कॉर्पियो पर 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभ के रूप में 15,000 रुपये को शामिल किया गया है। जबकि बोलेरो में 3,000 का कॉर्पोरेट बेनेफिट और 6,550 रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट रखा गया है। बोलेरो की शुरुआती कीमत 8.63 लाख रुपये हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में 12.59 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।