
महिंद्रा ने 3,000 से अधिक XEV 9e और BE 6 की डिलीवर, बढ़ा वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (9 अप्रैल) घोषणा की है कि उसने 20 मार्च के बाद से अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUV मॉडल- XEV 9e और BE 6 की 3,000 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी कर दी है।
बुकिंग आंकड़ों के अनुसार, दोनों में से ज्यादा XEV 9e को 59 प्रतिशत ग्राहकों ने पसंद किया है, जबकि BE 6 को 41 प्रतिशत ने बुक कराया है।
यह भी पता चला है कि अधिकांश ग्राहक शीर्ष-स्तरीय पैक थ्री वेरिएंट चुन रहे हैं।
वेटिंग पीरियड
इतना हुआ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड
उच्च मांग के चलते चुनिंदा क्षेत्रों में गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड अब 6 महीने तक बढ़ गया है। इसको देखते हुए महिंद्रा प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए देशभर में डिलीवरी बढ़ा रही है।
इसके साथ ही कार निर्माता प्रत्येक ओरिजिन SUV की डिलीवरी के साथ क्यूरेटेड वीडियो गाइड भी दे रही है।
इससे ग्राहकों को कुशल चार्जिंग तकनीकों से लेकर ड्राइविंग रेंज को बेहतर करने और वाहन की उन्नत कनेक्टेड सुविधाओं को समझने में सहायक होता है।
ड्राइविंग रेंज
इतनी रेंज देती हैं XEV 9e और BE 6
महिंद्रा का दावा है कि 59kWh बैटरी पैक के साथ BE 6 535 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जबकि 79kWh बैटरी से लैस वेरिएंट 682 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकता है।
इसकी तुलना में XEV 9e 59kWh बैटरी के साथ 542 किलोमीटर और 79kWh बैटरी पैक के साथ 656 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा।
BE 6 की कीमत 18.90 से 6.90 लाख रुपये और XEV 9e की 21.90-30.50 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।