Page Loader
महिंद्रा के CEO ने दिखाई BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
महिंद्रा के CEO राजेश जेजुरिकर ने BE.05 के इंटीरियर की तस्वीर शेयर की है (तस्वीर: ट्विटर@rajesh664)

महिंद्रा के CEO ने दिखाई BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

Jun 10, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा नई इलेक्ट्रिक SUV BE.05 की टेस्टिंग कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें इसका बाहरी डिजाइन सामने आया था। अब कंपनी के CEO राजेश जेजुरिकर ने इसके इंटीरियर की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वेंटीलेटेड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, हॉरिजॉन्टली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग की सुविधाओं से लैस होगी।

फीचर्स 

महिंद्रा BE.05 में मिलेंगे ये फीचर्स  

महिंद्रा BE.05 में सबसे खास इसका फ्रंट फेसिया होगा, जिसमें C-आकार बड़े LED DRLs मिलेंगे और लेयर्ड बॉडी पैनलिंग डिजाइन इसका मुख्य आकर्षण है। नई इलेक्ट्रिक SUV एम्बेडेड 5G नेटवर्क क्षमता होगी और यूजर्स OTA अपडेट के जरिए नए फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें ADAS सहित कई हाई-टेक सुविधा और सेफ्टी फीचर मिलने की उम्मीद है। इसे 60 से 80kWh के बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो करीब 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।