महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार समेत कैसी रही महिंद्रा की गाड़ियों की सेल? जानें आंकड़े
पिछले साल दिसंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा कार बिक्री के मामले में मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स के बाद चौथे पायदान पर रही है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस दौरान 35,171 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। अब कंपनी के मॉडल्स की बिक्री आंकड़े सामने आए हैं। इसके अनुसार, दिसंबर में महिंद्रा स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो-N कंपनी पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे, जिनकी बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,355 रही।
बोलेरो ने भी बिक्री में दिखाया जलवा
स्कॉर्पियो के बाद पिछले महीने कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की सूची में महिंद्रा बोलेरो दूसरे नंबर पर रही, जिसे 7,995 खरीदार मिले। इसकी तुलना में दिसंबर, 2022 में इसकी 7,311 गाड़ियां बिकी थीं। इसी प्रकार, महिंद्रा XUV700 भी ने 5 प्रतिशत की सालाना बढ़त हासिल करते हुए 5,881 आंकड़ा हासिल किया है। महिंद्रा थार बिक्री में चौथे स्थान पर रही है, जिसकी 72 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि के साथ 5,793 गाड़ियां बिकी हैं।
महिंद्रा XUV300 की बिक्री में आई गिरावट
बिक्री सूची में महिंद्रा XUV300 पांचवें पायदान पर रही है, जिसकी बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 27 प्रतिशत घटकर 3,550 रह गई। इसके बाद महिंद्रा XUV400 का नंबर आता है, जिसे पिछले महीने 535 ग्राहक मिले हैं। दूसरी तरफ, महिंद्रा मराजो की बिक्री में 64 प्रतिशत की सालाना गिरावट देखने को मिली है, जिसे महज 62 ग्राहकों ने खरीदा है, जबकि दिसंबर, 2022 में इस मॉडल की 171 गाड़ियां बिकी थीं।